Baba Siddique Net Worth : बांद्रा में घर, करोड़ों की कमर्शियल प्रॉपर्टी; जानिए कितने अमीर थे बाबा सिद्दीकी

Baba Siddique Net Worth ( Image: Canva)

Baba Siddique Net Worth : 12 अक्टूबर 2024 को रात साढ़े नौ बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी ने अपना पहला चुनाव 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। उस वक्त वे 56 वर्ष के थे। उनके बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है। आज की इस खबर में हम आपको उनकी नेटवर्थ (Baba Siddique Net Worth in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में…

यह भी पढ़ें : Kojagiri Purnima 2024 Date : इस दिन है कोजागरी पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त समेत बाकी डिटेल्स

बाबा सिद्दीकी नेटवर्थ (Baba Siddique Net Worth 2024)

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र चुनाव 2014 से पहले दायर हलफनामे के मुताबिक, उनके वित्तीय विवरण से पता चलता है कि उनकी कुल संपत्ति करीब 76 करोड़ रुपये थी। वही, उनकी देनदारी करीब 23 करोड़ रुपये थीं।

यह भी पढ़ें : Diwali 2024 Date In India: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? जानिए किस दिन मनाई जाएगी इस बार दिवाली

बाबा सिद्दीकी ने इन शेयर में किया निवेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी चल संपत्तियों का मूल्य 6.75 करोड़ रुपये था। जिसमें उनके 87 हजार रु नकद और बाकी विभिन्न संस्थाओं में जमा राशि शामिल थी। इन डिपॉजिट की कुल राशि करीब 42 लाख रुपये थे साथ ही उनके पास कई कंपनियों के शेयर और बॉन्ड भी थे। कुल राशि लगभग 26 लाख रुपये है। इसके अलावा 72 लाख रुपये की संयुक्त बीमित राशि वाली बीमा पॉलिसियां भी थीं तथा 3.1 करोड़ रुपये का पर्सनल लोन भी था।

बाबा सिद्दीकी कॉमर्शियल प्रॉपर्टी

बाबा सिद्दीकी की अचल संपत्ति 23 करोड़ रूपये की है, जिसमें बांद्रा में आवासीय और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं और अन्य इमारतें शामिल है। जिनकी कुल कीमत 19 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके पास एक कमर्शियल प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।

ITR के अनुसार, उनकी कुल इनकम 71 लाख रुपये थी। उनकी पत्नी(शहजीन सिद्दीकी) की कुल आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्दीकी पर 2.68 करोड़ रुपये बकाया थे।

इसके अलावा बाबा सिद्दीकी और उनकी पत्नी शहजीन सिद्दीकी के पास 6 करोड़ रुपये से ज्यादा के ज्वैलरी हैं और अन्य संपत्तियां 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं। वहीं, अचल संपत्तियां 46 करोड़ रुपये से ज्यादा की है जिसमें रियल एस्टेट भी शामिल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version