छिंदवाड़ा

1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा को जिले के रूप में मान्यता मिली। छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिला सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। यह जिला उत्तर में एमपी के होशंगाबाद और नरसिंहपुर जिले, दक्षिण में महाराष्ट्र के नागपुर जिले, पश्चिम में बेतुल जिला और पूर्व में सिवनी जिले की सीमाओं से सटा हुआ है। छिंदवाड़ा जिला मध्य प्रदेश राज्य में क्षेत्रफल में प्रथम स्थान (11,815 वर्ग कि.मी.) पर है जो कि राज्य के क्षेत्रफल का 3.85% है। छिंदवाड़ा जिले में 14 तहसील है, जिसमें छिंदवाडा नगर, तामिया, परासिया, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा, चौरई, सौसर, पंदुरना, बिछुआ, उमरेठ, मोहखेड़, चाँद और हर्रई शामिल है। यहां 11 विकास खंड है जिसमें जुन्नारदेव, तामिया, अमरवाड़ा, चौरई , बिछुआ, छिंदवाड़ा, परासिया,, हर्रई, मोहखेड़, सौसर और पंदुरना शामिल है। छिंदवाड़ा जिले को साल 2015 में नगर निगम का दर्जा मिला। यह 9 नगर पंचायत में बिछुआ, चंदमेता, न्यूटन चिकली, हर्रई, मोहगांव, चाँद, पिपला नारायन्वर और बडकुही शामिल है। वही, यह 7 नगर पालिका है। जिसमें परासिया, जुन्नारदेव, पंदुरना, अमरवाड़ा, चौरई, दमूआ और सौसर शामिल है। छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा है। जिसमें चौरई, सौसर, छिंदवाड़ा, जामई, अमरवारा, परासिया और पांदुरना है। छिंदवाड़ा जिले की पांच प्रमुख नदियां कान्हा, पेंच, जाम, कुलबेहरा, शक्कर और दूध हैं। छिंदवाड़ा जिला मे 675 ग्राम पंचायत है जिसमे 13 मंडल और 11 जनपद पंचायत ब्लॉक शामिल है। छिंदवाड़ा जिले की सामाजिक, धार्मिक, राजनीति, क्राइम समेत सभी खबरों के लिए छिंदवाड़ा न्यूज के साथ जुड़े रहें।

कैसे बोलेंगे मराठी में I LOVE U? सुनते ही बोलने लगेंगे कपल Gold Purity Check: असली है या नकली? इस तरह आसानी से करें चेक Passport Apply Online: पासपोर्ट के लिए करना है आवदेन? ऐसे करें घर बैठे आवेदन Online Business Ideas Without Investment : बिना निवेश के शुरू करें ये 3 शानदार बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई Aamna ने रेड गाउन में शेयर की तस्वीरें फैंस को भाया Rhea Chakraborty का सिंपल साड़ी लुक Surbhi Jyoti ने शेयर की नई तस्वीर, फैंस हुए बेचैन