Passport Renewal Online: अगर आप किसी दूसरे देश में किसी काम से या फिर घूमने के लिए जाते है तो फिर आपके पास पास पोर्ट होना काफी जरूरी होता है। विदेश में पासपोर्ट ही आपकी पहचान होता है। हालांकि, पास पोर्ट की एक वैलिडिटी होती है। वैसे पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 साल की होती है। इसके बाद पासपोर्ट की रिन्यू कराना जरूरी होता है। आपको वैलिडिटी खत्म होने के 9 माह पहले रिन्यू करा लेना चाहिए। आपकी आयु अगर 18 साल से कम है, तो पासपोर्ट को 5 साल में रिन्यू कराना होगा। हालांकि पासपोर्ट को आसानी से रिन्यू कराया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आप अपने पासपोर्ट को ऑनलाइन कैसे रिन्यू करा सकते हैं
Passport Renewal Online : पास पोर्ट रिन्यू के लिए किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
- ईसीआर/नॉन-ईसीआर पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
- प्रूफ ऑफ एड्रेस
- वैलेडिटी एक्सटेंशन पेज की फोटो-कॉपी
- किसी भी ऑब्जरवेशन पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी
- वैलिड पासपोर्ट
- आपके मौजूदा पासपोर्ट की शुरुआती और आखिरी पेज की फोटो-कॉपी होना चाहिए।
Passport Renewal Online : कितनी है पासपोर्ट रिन्यूवल फीस
10 साल की वैधता वाले 36 पेज पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये फीस देनी होती है, अगर आप पासपोर्ट को तत्काल में बनवाते है तो फिर फीस 2000 रूपये है। वही, 10 साल की वैधता वाले 60 पेज पासपोर्ट के लिए 2000 रुपये फीस लगती है वही, तत्काल बनवाने में भी फीस 2000 रूपये ही है। 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए पासपोर्ट फीस 36 पेज 1500 रूपये हैं।
Passport Renewal Online: ऑनलाइन कैसे रिन्यू करें पासपोर्ट
अपने पासपोर्ट को ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर विजिट करें।
- अगर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है, तो अपनी आईडी से लॉगिन करें।
- इसके बाद लॉगिन क्रिडेंशियल से पोर्टल एक्सेस करें।
- अब ‘Apply for a New Passport/Re-issue of Passport विकल्प पर टैप करें।
- अब सारे डाक्यूमेंट सही है विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद पेमेंट और शेड्यूल ऑप्शन चुनें और पेमेंट को पूरा करें।
- अब फॉर्म को सब्मिट करके एप्लीकेशन प्रिंट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अब तय डेट पर डाक्यूमेंट और फॉर्म के साथ निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाए।
Passport Renewal Online : कैसे करें पासपोर्ट रिन्यू के लिए अप्वाइंटमेंट बुक?
आपको इसके लिए पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर विजिट करके लॉगिन करना होगा। इसके बाद व्यू शेव और सब्मिट एप्लीकेशन पर टैप करें। अब पे और शेड्यूल अप्वाइनमेंट पर क्लिक करें। आपको अब पेमेंट का विकल्प सिलेक्ट करके पासपोर्ट सेवा केंद्र को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको PSK लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा और कैप्चा कोड डालें ओर अप्वाइंटमेंट स्लॉट सेलेक्ट करने के बाद पे और बुक अप्वाइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां भी पढ़ें:
Samsung Galaxy F15 5G Launch Date: सैमसंग इस दिन करेगा गैलेक्सी F15 को लॉन्च