Hyundai Venue Car : अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो फिर आज यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी ह्युंडई (hyundai) ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन और 28 किलो मीटर mileage के साथ में आने वाली अपनी एक और नई गाड़ी मार्केट में लॉच कर दी है। हुंडई ने वर्ष 2024 में नए अपडेटेड वर्जन और प्रीमियम फीचर्स के साथ Hyundai Venue कार मार्केट में लॉन्च की है तो फिर आइए जानते हैं इस कार के बारे में…
Hyundai Venue Car Features
Hyundai Venue Car के अंदर आपको कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। अपनी इस गाड़ी को हुंडई ने प्रीमियम डिजाइन और बेस्ट फीचर के साथ पेश किया है। आपको यह गाड़ी दो एयरबैग के सेफ्टी फीचर्स के साथ मिल जाती है। इसके साथ ही आपको यह गाड़ी कई सारे फीचर्स के साथ मिल जाती है जैसे रियर कैमरा के अलावा सेंट्रल लॉकिंग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डोर अजार वार्निंग, सीट बेल्ट वार्निंग, क्रैश सेंसर, एंटी थेफ्ट डिवाइस आदि।
Hyundai Venue Car Engine & Mileage
Hyundai Venue Car इंजन और माइलेज के मामले में भी काफी शानदार है। कंपनी ने इसमें माइलेज को शानदार बनाने के लिए दमदार इंजन का उपयोग किया है। आपको इस गाड़ी के भीतर 1.02 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। आपको इसमें करीब 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
यहां भी पढ़ें: TVS Raider 125: इसका शानदार फीचर्स, लुक और माइलेज कर रहा दर्शको को मनमोहित
Hyundai Venue Car Colour
आपको इस गाड़ी में 6 कलर के विकल्प देखने को मिल जाते हैं। आपको इस गाड़ी में Typhoon Silver, Titen Grey, fiery Red, abyss Black और fiery Red with abyss Black roof जैसे शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिल
Hyundai Venue Car Interior
इसमें आपको इंटीरियर भी काफी शानदार मिलता है। कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर डोर हैंडल्स के अंदर मेटल फिनिशिंग, फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट्स, सीटबैक पॉकेट (पैसेंजर साइड), 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट,स्पोर्टी मेटल पैडल, ambient lighting, d-cut स्टीयरिंग का उपयोग किया है।
Hyundai Venue Car Price
अगर आप बजट रेंज में कोई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे है तो फिर यह बेहतर विकल्प हो सका है क्योंकि इस गाड़ी को बजट रेंज में ही पेश किया गया है। भारत में यह गाड़ी अलग-अलग वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 80,000,0 एक्स शोरूम कीमत में भारत में तय की गई है।
यहां भी पढ़ें: Suzuki GSX-8S: देश में जल्द होगी यह शानदार बाइक लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स