Best Tourist Places In Chhindwara: अगर आप छिंदवाड़ा जिले में घूमने के लिए बेहतर जगह की तलाश कर रहे है तो फिर आज की यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। आज हम आपको छिंदवाड़ा जिले में घूमने लायक काफी बेहतर जगह बताने जा रहे है तो फिर आइए जानते हैं इन जगह के बारे में।
अनहोनी गांव
आप अनहोनी गांव गांव भी घूमने जा सकते हैं। यह छिंदवाड़ा जिले के तामिया तहसील में है, यहां गर्म पानी का कुंड है। लोग इस जगह को देवी का रूप मानते हैं।
कुकड़ी खापा जलप्रपात
छिंदवाड़ा जिले में कुकड़ी खापा जलप्रपात भी है, ये जलप्रपात काफी अधिक मनमोहक है। इस झरने की ऊंचाई करीब 60 फीट है और ये जगह लोगो के लिए पिकनिक स्पॉट के तौर पर जानी जाती है।
पातालकोट
आप पातालकोट घूमने जा सकते हैं। यह आप घाटी के टॉप पर बैठकर नीचे देखते हैं तो फिर आपको घोड़े की नाल की आकृति दिखती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह के लोगों का कहना है कि ये पाताल में प्रवेश का मार्ग है।
देवगढ़ किला
अगर आपको किला घूमना पसंद है तो फिर आप देवगढ़ किला घूमने जा सकते हैं। ये किला पहाड़ी पर स्थित है।
इस किले का निर्माण गोंड के राजा जाटव ने कराया था, ये अपनी खूबसूरती और वास्तुकला के लिए काफी अधिक फेमस था।
यह भी पढ़ें : TVS Raider 125: इसका शानदार फीचर्स, लुक और माइलेज कर रहा दर्शको को मनमोहित