Masked Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड एक काफी जरुरी दस्तावेज बन चुका है। आज के समय में बैंक खाता खुलवाना हो या फिर रसोई कनेक्शन लेना हो, आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। हमारे लिए आधार कार्ड जितना अहम दस्तावेज बन गया है उतने ही आधार कार्ड से जुड़े स्कैम होने लगे है ऐसे में आपको इन स्कैम से बचने के लिए अपना आधार नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। आज हम आपको बिना नंबर वाला आधार कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं तो फिर आइए जानते हैं इसके बारे में…
क्या होता है Masked Aadhaar Card?
इसमें किसी भी आधार के आखिरी के 4 अंक दिखते हैं और बाकि के 8 अंक छिपे रहते हैं यानी मास्क आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) में पूरा आधार नंबर नहीं नजर आता है। इसमें अन्य जानकारियों होती है। जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और क्यूआर कोड आदि। इस कार्ड का फायदा यह है कि आप बिना पूरा आधार नंबर किसी को शेयर किए अपनी जानकारी दूसरों को दे सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें Masked Aadhaar Card?
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर विजिट करें।
- अब My Aadhaar टैब पर क्लिक करें।
- यह आप Download Aadhaar टैब पर क्लिक करें।
- यह 12 अंकों की आधार संख्या या 14 अंकों का VID लिखें।
- इसके बाद मास्क आधार कार्ड डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपको यह पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजा गया कोड एंटर करके लॉगिन करना है।
- इसके बाद डाउनलोड मास्क आधार कार्ड टैब पर क्लिक करें।
- अब मास्क आधार कार्ड या मास्क आधार पीडीएफ का विकल्प चुनें।
- इसके बाद इसे डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- अब यह आधार आपके मोबाइल या फिर फोन में काफी आसानी से डाउनलोड हो जाएगा।
कहां कर सकते हैं इस आधार कार्ड का इस्तेमाल?
आप इस मास्क आधार कार्ड का इस्तेमाल अपनी पहचान साबित करने के लिए कई सारी जगहों में कर सकते हैं जैसे एयरपोर्ट, होटल आदि। यह आपको आधार नंबर शेयर करने की जरुरत नहीं होगी। हालांकि, आपको सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए पूरे आधार नंबर की जरूरत होती है।
क्या है Masked Aadhaar Card का Password?
आपको मास्क आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है, यह पासवर्ड आपके नाम का शुरू का 4 अक्षर + आपके जन्म का साल होता है।
यहां भी पढ़ें: इस तरह आसानी से करें अपना आधार कार्ड अपडेट- ये है प्रोसेस