Home / छिंदवाड़ा / Chhindwara News: इतना सस्ता समोसा! मात्र 5 रुपए में मिल रहा समोसा; वीडियो हुआ वायरल

Chhindwara News: इतना सस्ता समोसा! मात्र 5 रुपए में मिल रहा समोसा; वीडियो हुआ वायरल

Chhindwara News

Chhindwara News: अगर आप समोसा खाने के सोकिन है और आपको 5 रूपये में समोसा मिल जाए और 5 चाय भी तो क्या कहेंगे। जी हां हम सच बोल रहे है। हाल ही में एक रील Instragram में वायरल हुआ है। जहां दावा किया जा रहा है कि छिंदवाड़ा में 5 रूपये में समोसा और 5 रूपये में चाय मिल रही है और इस चाय और समोसे के लिए आस- पास के काफी ज्यादा लोग पहुंच रहे है। इस वीडियो को chhindwara instragram नाम के इंट्राग्राम पेज में अपलोड किया गया है तो फिर आइए जानते हैं इसके बारे में…

5 रुपये में मिल रहा समोसा

वीडियो बना रहा व्यक्ति कहता है, "यह ये भाई लोग सांवरी, बदनूर और अमरवाड़ा से 5 रूपए वाली चाय और 5 रूपए वाले समोसे खाने के लिए आए है।"

वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कहता है, “चाय का स्वाद काफी अच्छा है। यह चाय जो आपको 10-10 रुपये में आपको शहरों में नहीं मिलती है। उससे ज्यादा स्वादिष्ठ यह चाय है।”

वही, वीडियो में दिख रहा दूसरा व्यक्ति कहता है, “हम तो नाश्ता करके नहीं आये थे, हमें क्या मालूम था कि यहाँ इतनी अच्छी चीज मिलेगी। 3 समोसे और चाय दूसरी क्या ही बात है। 5 रुपये में चाय और जो दूध और शक्कर का पैसा तो कुछ है ही नहीं है।”

ये भी पढ़ें:

Chhindwara Best Tourism Places: ये है छिंदवाड़ा में बेहतर घूमने की जगह, चेक करें लिस्ट

 

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *