Home / न्यूज / छिंदवाड़ा में आज का मौसम, 21 अक्टूबर 2025 :  धूप निकलेगी या आंधी तूफान ? जानें लेटेस्ट IMD वेदर अपडेट

छिंदवाड़ा में आज का मौसम, 21 अक्टूबर 2025 :  धूप निकलेगी या आंधी तूफान ? जानें लेटेस्ट IMD वेदर अपडेट

chhindwara weather, chhindwara me aaj ka mosam, mp weather update

छिंदवाड़ा में आज का मौसम (Chhindwara Weather Today) , 21 अक्टूबर 2025 :  छिंदवाड़ा में मौसम फिर से अपनी करवट बदलेगा ऐसे आसान लग रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर 2025 के लिए छिंदवाड़ा के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस पूर्वानुमान के मुताबिक, आज छिंदवाड़ा में मौसम अपनी करवट बदल सकता है।

छिंदवाड़ा में 21 अक्टूबर 2025 को मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज यानी 21 अक्टूबर 2025 को छिंदवाड़ा में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश या गरज के साथ तूफान की संभावना है। छिंदवाड़ा में आज अधिकतम तापमान 29.4 रहने की संभावना है। वही, न्यूनतम तापमान 19.2 रहने की संभावना है।

Best Tourist Places In Chhindwara: ये है खूबसूरत घूमने लायक जगह, जानिए नाम

एमपी के इन शहरों में भी है बारिश की संभावना

मंगलवार को छिंदवाड़ा के अलावा, एमपी के अन्य शहरों भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, पांढुर्णा,  इंदौर, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा,  सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी जिलों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Passport Renewal Online : पासपोर्ट ऑनलाइन रिन्यू कराना है आसान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

22 से 26 अक्टूबर तक कैसा रहेगा छिंदवाड़ा में मौसम का हाल

डेटन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमानमौसम
22-अक्टूबर19.130.6आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश या गरज के साथ तूफान की संभावना है।
23-अक्टूबर19.530.5आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
24-अक्टूबर19.528.8सामान्यतः बादल छाए रहेंगे, हल्की वर्षा या गरज के साथ तूफान की संभावना है।
25-अक्टूबर18.727.0आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश या गरज के साथ तूफान आने की संभावना है।
26-अक्टूबर18.127.6आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश या गरज के साथ तूफान आने की संभावना है।

सोर्स – भारतीय मौसम विभाग

मध्य प्रदेश में कब है तेज ठंड के आसार

फिलहाल, अक्टूबर महीने में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह से ठंड तेजी से बढ़ने के आसार हैं। अभी प्रदेश में सुबह-रात हल्की ठंड और दिन में धूप का असर रहेगा।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *