Chhindwara Gold Rate Today: सोने के भाव में पिछले कुछ हफ्ते काफी तेज उछाल देखने को मिला है। आज यानी 7 अक्टूबर 2025 को छिंदवाड़ा में 18,22,24 कैरेट सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। अगर आप आज सोने खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां जानें छिंदवाड़ा समेत देश के बड़े शहरों में कितना है सोने का लेटेस्ट रेट…
छिंदवाड़ा में आज सोने का भाव (Chhindwara Gold Rate Today)
छिंदवाड़ा में आज सोने का भाव 24 कैरेट के लिए 11,660 रुपये प्रति ग्राम है कल यह दाम 11,540 रुपये प्रति ग्राम था, यहां 120 रुपये की तेजी को दर्शाता है। वही, आज छिंदवाड़ा में 22 और 18 कैरेट सोने के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। आज छिंदवाड़ा में 22 केरेट सोने का भाव 11,105 रुपये प्रति ग्राम है। कल इसकी कीमत 10,990 रुपये प्रति ग्राम थी, यहां 115 रुपये की तेजी को दर्शाता है।
आज भोपाल में कितना है सोने का भाव
भोपाल में आज 8 ग्राम सोने का भाव 22 कैरेट के लिए 920 रुपये की तेजी के साथ 88,840 रुपये है। वही, आज छिंदवाड़ा में 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 93,280 रुपये है।
खबर अपडेट हो रही है…









