LIC Jeevan Anand Policy: अगर आप LIC पॉलिसी खरीदने का सोच रहे है तो फिर आज की यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको LIC की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप रोजाना 45 रुपए का निवेश करके लगभग 25 लाख रुपए की राशि जमा कर सकते है। इसका नाम LIC जीवन आनंद पॉलिसी है, आइए जानते हैं इसके बारे में…
यहां भी पढ़ें: Masked Aadhaar Card: बिना नंबर वाला आधार करना है डाउनलोड? ये है आसान प्रोसेस
LIC जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy)
इस योजना में आपको रोजाना केवल 45 रुपए जमा करने होते है। इसमें आप रोजाना 45 रुपए जमा करके 25 लाख रूपए का फंड बना सकते हैं। जीवन आनंद पॉलिसी एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें आप कम प्रीमियम में अधिक रिटर्न पाने का विकल्प होता है।
यहां भी पढ़ें : Business Idea : मोटी कमाई कराएगा ये बिजनेस, आसानी से ऐसे करें शुरू
LIC Jeevan Anand Policy in Hindi : जानिए क्या है पूरा गणित
इस पॉलिसी में आपको हर महीने 1,358 रुपये (45 रुपए दिन) जमा करने होंगे। इसमें आप 25 लाख रुपये पा सकते है। एलआईसी की यह योजना एक लॉन्ग टर्म योजना है, जिसमें आपको 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश करना होता है। अगर आप इसमें 35 साल तक निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद आपके पास 25 लाख रुपये होंगे।
बोनस भी मिलता है शानदार
बता दें कि इस स्कीम में बोनस दो बार मिलता है। आप अगर हर 35 साल तक हर साल 16,300 रुपये निवेश करते हैं, तो आपने कुल 5,70,500 रुपये जमा कर दिए होंगे। अब पॉलिसी के नियमों के अनुसार इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है। पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी के बाद 8.60 लाख रुपये का रिविजनरी बोनस और 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस मिलेगा।
पॉलिसीधारक को यह बोनस की राशि पॉलिसी में जमा की गई राशि के अतिरिक्त दिया जाएगा लेकिन इसके लिए एक शर्त है। जब आपकी पॉलिसी 15 साल की हो गई हो। आपको इसमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर,न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर का लाभ भी मिलता है।