Car Washing Business : अगर आप नौकरी करते हैं और आप नौकरी करके परेशान हो गए हैं और अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे है तो फिर आज को यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको एक बेहद ही शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है इस बिजनेस का नाम कार वाशिंग का बिजनेस (Car Washing Business) है। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इस बिजनेस को आप काम कम निवेश से शुरू कर सकते हैं तो फिर आइए जानते हैं इसके बारे में…
इन चीजों की होगी जरूरत
आपको कार वाशिंग का कारोबार शुरू करने के लिए प्रोफेशनल मशीन की जरूरत होगी। इसके लिए मार्केट में कई सारी मशीन आती है। इन मशीनों की कीमत 12,000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक होती है। आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते है तो फिर आप कम कीमत वाली मशीन को खरीद सकते है और इसके बाद आपका बिजनेस जैसे जैसे बढ़ता जायेगा। आप इस हिसाब से बड़ी मशीन भी खरीद सकते हैं साथ ही आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर,ग्लब्ज, टायर पॉलिश, शैंपू और डैशबोर्ड पॉलिश की जरूरत होगी।
इतना आएगा खर्चा
आपको लगभग 14,000 रूपये में मशीन मिल सकती है। आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर करीब 9 से 10 हजार रु तक मिल जाएगा साथ ही आपको ग्लब्ज, टायर पॉलिश, शैंपू और डैशबोर्ड पॉलिश की 5 लीटर की केन लेंगे तो सब मिलाकर आपको लगभग 1700 रु में मिल जायेगा।
कितनी होगी कमाई
कमाई की बात करें तो फिर हर शहर में कार वाशिंग का चार्ज अलग अलग होता है। आम तौर पर 150 रु से लेकर 450 रु तक होती है। अगर आपको दिन में 7 से 8 कर मिल जाए और आपकी प्रति कार करीब 250 रु कमाई हो तो आप रोजाना लगभग 2 हजार रु की कमाई कर सकते है।
यहां भी पढ़ें:
Business Idea : घर बैठे कम निवेश में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, तगड़ी होगी कमाई